Frequently Asked Questions


CollegeLo is the first company in India to promote the college as well as to fill their seats. It is a public limited company which was established in 2017.

कॉलेज लो भारत की पहली कंपनी है जो कॉलेज के प्रचार के साथ-साथ उनके सीट फुल कराने का काम करती है| यह एक पब्लिक लिमिटेड कम्पनी है , जिसकी स्थापना २०१७ में की गयी थी

The college will first have to go to www.collegelo.com and register itself and select the Silver Plan-Rs. 1999.49 /Gold Plan-Rs. 9999.49 or Premium Plan-Rs. 19999.49 plan as per their wish and after that, they will have to enter their full details from their login panel.

कॉलेज को सर्वप्रथम www.collegelo.com पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा तथा अपनी इच्छा अनुसार सिल्वर प्लान - Rs. 1999.49 /गोल्ड प्लान - Rs. 9999.49 अथवाप्रीमियम प्लान - Rs. 19999.49 का चयन करना होगा फिर उसके पश्चात अपना पूरा विवरण अपने लॉग इन पैनल से डालना होगा।

Your college seat will fill through CollegeLo website or app.

आपकी कॉलेज की सीट अपने वेबसाइट अथवा ऐप के माध्यम से भरेंगे ।

Each college will be given a login to know which student has registered.

प्रत्येक कॉलेज को एक लॉगिन दिया जायेगा जिससे यह पता चलेगा की कौन सा छात्र पंजीकरण कराया है |

You will fill your college seats. Along with this, your college will be promoted through our country and abroad.

आपके कॉलेज की सीट तो भरेगी ही इसके साथ साथ देश विदेश तक आपके कॉलेज का प्रचार हमारे माध्यम से हो जायेगा

You will have to give 7 to 10 percent of the students who will come through the college.

जो छात्र कॉलेज लो के माध्यम से आएंगे उनको आपको अपनी इच्छानुसार 7 से 10 प्रतिशत देना होगा |

The College-Low is available only to students for higher education. That is, the students participate in it, those who have done intermediate But for ITI students, the course is according to the demand.

कॉलेज-लो केवल हायर एजुकेशन (उच्चस्तरीय शिक्षा ) के लिए उपलब्ध है |
अथार्त इसमें वह छात्र भाग लेते है जो इंटरमीडिएट कर चुके हो परन्तु आईटीआई के छात्रों के लिए कोर्स के मांग के अनुसार होता है

The CollegeLo provide students from around you as well as from outside?

आपके आस -पास के साथ साथ बाहर से भी छात्र उपलब्ध करा सकता है

Through CollegeLo's website v App & Will promote through end media?

कॉलेज-लो के वेबसाइट और ऐप के माध्यम से तथा मीडिया के माध्यम से प्रचार करेंगे |

The data of registered candidates will be immediately accessible to the college's login.

कॉलेज को रजिस्टर्ड कैंडिडेट का डाटा कॉलेज के लॉगिन पैनल में तुरंत पहुंच जाएगा |

Yes physical verification can happen anytime.

हाँ ! फिजिकली वेरिफिकेशन कभी भी हो सकता है |

Yes, can upgrade anytime it will be valid for one year only?

हाँ, कभी भी अपग्रेड कर सकते है यह केवल एक साल के लिए मान्य होगा |

The college student relationship partner is called CSRP.

कॉलेज स्टूडेंट रिलेशनशिप पार्टनर को CSRP कहते है

In registration of CSRP, the certificate of registration of their institute and PAN card and PAN card and Aadhaar card of the head of the institute will be taken.

CSRP के पंजीकरण में उनके संस्थान के रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र एवं PAN CARD और संस्थान के हेड का पैन कार्ड & आधार कार्ड लगेगा |

For registration of CSRP, a deposit of Rs 4990 will have to be deposited, which will be returned without interest after registration and verification of 25 colleges within 90 days of registration, their money will be forfeited automatically if 25 colleges are not there.

CSRP के पंजीकरण के लिए 4990 रुपया की सिकोटी राशि जमा करनी होगी जो पंजीकरण के 90 दिन के भीतर 25 कॉलेज का रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन करने के पश्चात बिना ब्याज का वापस कर दिया जायेगा , 25 कॉलेज नहीं होने पर उनका पैसा स्वतः ही जब्त हो जायेगा |

CSRP is a partner of College- Lo in which the company will get a fixed commission from college verification to student registration

CSRP College-Lo का पार्टनर है जिसमे कंपनी द्वारा कॉलेज वेरिफिकेशन से लेकर छात्र पंजीकरण तक निर्धारित रूप से कमीशन मिलेगा |

CSRP will register online by going to the College –Lo website and will also compulsorily write your registration number

CSRP द्वारा College –Lo के Website में जाकर ऑनलाइन ही पंजीकरण करेगा तथा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भी अनिवार्य रूप से लिखेगा

CSRP will register the student on their own and will enter their registration code at the time of their registration to show which CSRP student it is.

CSRP अपने खुद के द्वारा छात्र का पंजीकरण करायेंगे तथा उनके पंजीकरण के समय अपना रजिस्ट्रेशन कोड डालेंगे जिससे यह प्रदर्शित होगा की यह किस CSRP के छात्र है

The registration of CSRP will be 5 years but in the event of not working, it will be automatically canceled on 31 March.

CSRP का पंजीकरण 5 वर्ष का होगा परन्तु काम न करने की स्थिति में 31 मार्च को स्वतः ही निरस्त हो जायेगा

CSRP can see in its login how many colleges and how many students are registered.

CSRP अपने लॉग इन में देख सकता है की कितने कॉलेज तथा कितने छात्र पंजीकृत हुए है

CSRP will get Rs.1000 per college and 4% commission per student.

. CSRP को प्रत्येक कॉलेज 1000 तथा प्रति छात्र 4% कमीशन के रूप में मिलेगा |

Benefit will be given to the number of students or colleges who register themselves through CSRP.

CSRP के द्वारा जितने छात्र अथवा कॉलेज अपना पंजीकरण करेगा उतने का लाभ दिया जायेगा